Hindi Newsझारखंड न्यूज़Saryu Rai responds to Banna Gupta allegations in the MMS episode

सीपी सिंह से अपनी तुलना ना करें बन्ना, उन्होंने काट दिया था अश्लील फोन; बोले सरयू राय

सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना, सीपी सिंह से अपनी तुलना न करें। सीपी सिंह ने तो अश्लील फोन काट दिया। स्वास्थ्य मंत्री की तरह अश्लील चैट नहीं करने लगे। सरयू ने बन्ना के आरोपों का जवाब दिया।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 27 April 2023 06:20 AM
share Share
Follow Us on
सीपी सिंह से अपनी तुलना ना करें बन्ना, उन्होंने काट दिया था अश्लील फोन; बोले सरयू राय

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आरोपों पर विधायक सरयू राय ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि स्वर्णरेखा पर बनने वाले फ्लाईओवर के मामले में उन्होंने आवाज उठाई तो डिजाइन बदला गया। अभी बदलाव की और गुंजाइश है। स्वर्णरेखा नदी के पेट में मंत्री ने बुलडोजर लगा निर्माण की कोशिश की। उनके हस्तक्षेप के बाद विराम लगा। सरयू ने कहा कि एमजीएम अस्पताल का तो स्वास्थ्य मंत्री ने सत्यानाश कर दियौ। ऊंची कीमत पर दवाएं खरीदी, जालसाजी कर कैबिनेट से आदेश लिया। आवाज उठाने के बाद से बोलती बंद है।

सरयू राय ने बन्ना गुप्ता को दी नसीहत
सरयू राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना, सीपी सिंह से अपनी तुलना न करें। सीपी सिंह ने तो अश्लील फोन काट दिया। स्वास्थ्य मंत्री की तरह अश्लील चैट नहीं करने लगे। वहीं रामार्चा पूजा पर उनके साथ बैठने वाली महिला कौन है के सवाल पर सरयू राय ने कहा है कि वे कई बार कह चुके हैं कि उनका संबंध सार्वजनिक है। मंत्री बन्ना गुप्ता के हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। बन्ना गुप्ता हमसे लिखित सवाल करें तो वे डीएनए टेस्ट को भी तैयार हैं। गौरतलब है कि बुधवार को प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि सरयू राय को डीएनए टेस्ट करवाना चाहिए। 

बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि रविवार देर शाम अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डोरंडा स्थित आवास पर प्रेस वार्ता की थी। प्रेस वार्ता में अश्लील वीडियो प्रकरण को राजनीतिक षड्यंत्र करार देते हुए बन्ना गुप्ता ने पूर्वी जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय पर गंभीर आरोप लगाए थे। बन्ना गुप्ता ने कहा था कि सरयू राय जिस महिला के साथ घूमते हैं, बताना चाहिए कि वह कौन है। वह अमेरिका के बाल्टीमोर में किसे पैसा भेजते हैं। उनकी पत्नी की मौत स्वाभाविक थी या अस्वाभाविक। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें