Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsLegal Awareness Camp Held in Simdega Jail Inmates Rights and Issues Addressed
जेल अदालत में एक बंदी हुआ रिहा
सिमडेगा में डालसा द्वारा मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बंदियों को कानूनों की जानकारी दी गई, और एक बंदी मुन्ना प्रधान को रिहा किया गया। एसडीजेएम सुम्मी बीना होरो ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 18 May 2025 11:46 PM

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डालसा के द्वारा रविवार को मंडलकारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर बंदियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी देते हुए कानून के प्रति जागरुक किया गया। शिविर में एक बंदी मुन्ना प्रधान के आवेदन की सुनवाई करते हुए उसे जेल से रिहा भी किया गया। मौके पर बंदियों ने भी कई समस्याएं एवं परेशानियों के संबंध में सवाल पुछा जिसका जवाब एसडीजेएम सुम्मी बीना होरो ने देते हुए बंदियों के शंकाओ को दूर किया। मौके पर अधिवक्ता प्रभात श्रीवास्तव, सुकोमल दास युसुफ खान सहित कई लोग उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।