Social Audit Hearing on Education and MDM Issues in Karra Block कर्रा में समग्र शिक्षा अभियान और एमडीएम योजना पर जनसुनवाई संपन्न, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSocial Audit Hearing on Education and MDM Issues in Karra Block

कर्रा में समग्र शिक्षा अभियान और एमडीएम योजना पर जनसुनवाई संपन्न

कर्रा प्रखंड में समग्र शिक्षा अभियान और मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालय स्तर पर सोशल ऑडिट की जनसुनवाई आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विद्यालयों की समस्याएं जैसे किचन शेड, शौचालय और टूटी खिड़कियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 14 May 2025 05:43 PM
share Share
Follow Us on
कर्रा में समग्र शिक्षा अभियान और एमडीएम योजना पर जनसुनवाई संपन्न

कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड में समग्र शिक्षा अभियान और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना के तहत विद्यालय स्तर पर किए गए सोशल ऑडिट की जनसुनवाई मंगलवार को प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में विभिन्न विद्यालयों में पाई गई बुनियादी समस्याओं को सामने रखा गया। सोशल ऑडिट के समन्वयक जगदीश महतो ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय लापागारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय तिलमी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलंगा में किचन शेड, शौचालय, बाउंड्री वाल और टूटी खिड़की-दरवाजे जैसी समस्याओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन के साथ फोटोग्राफ ज्यूरी मेम्बर को सौंपा गया है।

जनसुनवाई में यह स्पष्ट किया गया कि कोई भी मुद्दा जिला स्तरीय जनसुनवाई में नहीं भेजा गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलंगा में बाउंड्री वाल के निर्माण की बात कही। वहीं, प्रखंड प्रमुख ने आवश्यकतानुसार छोटी-छोटी योजनाओं के तहत सुधार कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु और सुजीत कुमार पाढ़ी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में सामाजिक भागीदारी की भावना के साथ शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।