Jharkhand High Court Reverses Dismissal of CISF Soldier to Mandatory Retirement हाईकोर्ट ने मृत जवान की बर्खास्तगी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति में बदला, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Reverses Dismissal of CISF Soldier to Mandatory Retirement

हाईकोर्ट ने मृत जवान की बर्खास्तगी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति में बदला

जवान की पत्नी जयंती देवी उर्मलिया ने दाखिल की थी याचिका, बर्खास्त करने के फैसले को चुनौती देते हुए पेंशन की मांग की थी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट ने मृत जवान की बर्खास्तगी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति में बदला

रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने दुर्व्यवहार के मामले में सुनवाई करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के एक मृत जवान की बर्खास्तगी को बदलते हुए उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति माना है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जब सबसे गंभीर आरोप ही साबित नहीं हो पाया, तो बर्खास्तगी जैसी कड़ी सजा देना उचित नहीं है। ऐसे में जब याचिकाकर्ता के पति का निधन हो चुका है, तो फिर से अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हो सकती है। इसलिए बर्खास्तगी की सजा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति में बदला जाता है। जवान की पत्नी जयंती देवी उर्मलिया ने याचिका दाखिल की थी।

उन्होंने अपने पति संतोष उर्मलिया को बर्खास्त किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए पेंशन की मांग की थी। संतोष उर्मलिया धनबाद के बीसीसीएल यूनिट में तैनात थे। वर्ष 1997 में कुछ आरोपों के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया और बाद में विभागीय जांच के आधार पर उन्हें वर्ष 1999 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन पर आरोप था कि वह बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी पर नहीं आए। उन्होंने कथित तौर पर 11 पिस्टल चुरायी और 36 दिनों तक बिना छुट्टी के अनुपस्थित रहे। पहले के कदाचार के बावजूद व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिखा। हालांकि, पिस्टल चोरी का मामला साबित नहीं हुआ और अदालत से उन्हें 1998 में बरी कर दिया। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जयंती देवी की ओर से बताया गया कि उनके पति के विरुद्ध विभागीय जांच ठीक से नहीं हुई। बिना कारण ही जांच अधिकारी को बदला गया और गवाहों को पेश करने की अनुमति नहीं दी गयी। पति की मौत के बाद उन्हें पेंशन और बकाया भी नहीं मिला। सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।