New Food Stalls and Restaurants to Open at Chakradharpur Railway Stations आदित्यपुर में 6 और टाटानगर में खुलेंगे 3 स्टॉल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew Food Stalls and Restaurants to Open at Chakradharpur Railway Stations

आदित्यपुर में 6 और टाटानगर में खुलेंगे 3 स्टॉल

चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों पर जल्द ही दो दर्जन स्टॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे। आदित्यपुर और टाटानगर स्टेशनों पर नए स्टॉल खोले जाएंगे। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और रेलवे का राजस्व बढ़ाने के लिए ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
आदित्यपुर में 6 और टाटानगर में खुलेंगे 3 स्टॉल

चक्रधरपुर मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों पर जल्द ही करीब दो दर्जन स्टॉल और रेस्टोरेंट खुलेंगे। दक्षिण पूर्व जोन मुख्यालय में गुरुवार को वाणिज्य और खानपान विभाग की आयोजित बैठक में यह आदेश जारी किया गया। इसके तहत आदित्यपुर स्टेशन पर 6 और टाटानगर के बर्मामाइंस गेट, कॉनकास एरिया एवं प्लेटफॉर्म पर 3 नए स्टॉल खोले जाएंगे। साथ ही, टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पिछले दो वर्षों से बंद पड़े स्टॉल को भी पुनः खोलने की योजना बनाई गई है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने और रेलवे का राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से ये पहल की जा रही है। वाणिज्य एवं खानपान विभाग को स्टेशनों और ट्रेनों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखने का निर्देश भी दिया गया है।

लिट्टी-चोखा और धुसका बिक्री की योजना मंजूर वहीं, टाटानगर स्टेशन पर लिट्टी-चोखा और धुसका जैसे बिहार-झारखंड के लोकप्रिय व्यंजन की बिक्री को लेकर योजना को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही गार्डेनरीच से इसकी औपचारिक स्वीकृति आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, ट्रेनों के ठहराव और यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए कोल्हान के आधा दर्जन स्टेशनों पर एक-एक स्टॉल खोलने का सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा ओडिशा स्थित स्टेशनों पर भी स्टॉल खोलने पर विचार हो रहा है ताकि दूरदराज के स्टेशनों पर चाय और नाश्ते की सुविधा यात्रियों को मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।