स्लोगन स्पर्धा में बीएसएम के हर्ष ने मारी बाजी
बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने पोस्टर, वाद-विवाद, भाषण, और निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया।...

बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर, वाद-विवाद, भाषण, स्लोगन, क्विज, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में बीएसएम इंटर कॉलेज के हर्ष प्रथम रहे। द्वितीय स्थान जीआईसी रुड़की नीति और तृतीय स्थान आरोही ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में आरके स्कूल लाठर देवा की राबिया, पेंटिंग में जीआईसी रुड़की के दिव्यांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की सिविल जज व सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा कि आप जिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं वह केवल एक प्रतिस्पर्धा नहीं है।
यह प्रतियोगिता आपमें एक जागरूकता का कार्य भी करेगी। उन्होंने साइबर क्राइम, बाल मजदूरी, नशाखोरी और यातायात के नियमों पर जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को इनके दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बीएसएम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि छात्रों को पठन-पाठन के साथ पाठ्य सहगामी अन्य क्रियाओं व प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। बीएसएम इण्टर कॉलेज रुड़की के प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने कहा कि आज समाज में बहुत तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम, बाल अपराध, नशाखोरी जैसे जघन्य अपराधों के लिए युवाओं का जागरूक होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन अनिल ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अभय ढौंडियाल, नवीन तिवारी (परिवहन कर अधिकारी), मुकेश कुमार, मनोज कुमार, कंवरपाल, कृपाराम, संतोष कुमार (यातायात पुलिस), डॉ. रमन (स्वास्थ्य विभाग), वरुणा सैनी ( परिवहन कर अधिकारी), विनय कुमार वर्मा, विकास गौतम, विशेष कुमार, डी.एन पांडेय, प्रमोद कुमार शर्मा, अखिलेश मोहन, मैनपाल, कमल मिश्रा, मोहित कुमार, पवन कपिल, नीरज वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।