समाज की समस्याओं को खोजने का माध्यम शोध
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा शोध संस्थान की

लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और भारतीय शिक्षा शोध संस्थान की ओर से शोध पत्र कैसे लिखें चार दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्रो. एसके द्विवेदी ने की। कहा कि शोध केवल अकादमिक अभ्यास नहीं है बल्कि समाज की समस्याओं का समाधान खोजने का एक सशक्त माध्यम है। प्रोफेसर द्विवेदी ने बताया कि इसका उद्देश्य सामाजिक विज्ञानों, शिक्षा, मनोविज्ञान और विद्या भारती विद्यालयों के शिक्षकों को शोध पत्र लेखन की विधियों, तकनीकों व नैतिक पहलुओं की गहन जानकारी प्रदान करना है। डॉ. पीके खत्री, डॉ. सुभाष कुमार और डॉ. विजय शंकर शर्मा समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।