बंद पड़ी 108 एंबुलेंस 15 दिनों में दुरुस्त कर संचालित करने का निर्देश
एसीएस अजय कुमार सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पतालों का लिया जायजा, सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण और मशीनों का आकलन कर लिस्ट विभाग को दी जाए

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने राज्य के सभी सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की। अपर मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश दिया कि जितनी भी 108 एंबुलेंस छोटी-मोटी खराबी के कारण बंद हैं, उन्हें 15 दिनों के अंदर दुरुस्त करें। इसका प्रस्ताव तैयार कर प्राक्कलन के अनुसार राशि उपलब्ध करवायी जाए। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस 100 प्रतिशत संचालित होनी चाहिए। सभी अस्पतालों में सभी प्रकार के आवश्यक उपकरण और मशीनों का आकलन कर उसकी लिस्ट विभाग को दी जाए, ताकि मशीनों की खरीद की जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने जिन अस्पतालों में एक्स-रे मशीन नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
साथ ही, एक सप्ताह के अंदर मॉड्यूलर ओटी का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वीसी के दौरान सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन पर भी चर्चा की गई। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जहां जगह नहीं है, वहां आईपीएच मानक के अनुरूप स्थान उपलब्ध कराया जाए। पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल का होगा रंग-रोगन अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और उपाधीक्षकों को सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक के स्वास्थ्य केंद्रों के रंग-रोगन और सुसज्जित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर सभी कार्यों को संपन्न करते हुए सभी का फोटोग्राफ अपलोड करें। एक महीने के बाद फिर से कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष की वांछित राशि उपलब्ध करा दी गई है, जिस पर अपर मुख्य सचिव ने विस्तार से चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।