Teachers Report Death Threats and Assault by Local Politician in Giddi दो शिक्षकों ने जानलेवा हमला करने की थाने में की शिकायत, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTeachers Report Death Threats and Assault by Local Politician in Giddi

दो शिक्षकों ने जानलेवा हमला करने की थाने में की शिकायत

गिद्दी थाना में दो शिक्षकों, जगजीवन कुमार दास और मनोज महली ने जानलेवा हमले की शिकायत की। दोनों शिक्षक हेसालौंग चौक से घर लौट रहे थे, तभी बलवीर प्रजापति ने जाति सूचक गालियाँ देते हुए जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 18 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
दो शिक्षकों ने जानलेवा हमला करने की थाने में की शिकायत

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हेसालौंग निवासी दो शिक्षक जगजीवन कुमार दास और मनोज महली ने रविवार को गिद्दी थाना में लिखित देकर उन पर जानलेवा हमला करने शिकायत किया है। दोनों शिक्षकों ने थाना में दिए लिखित में कहा कि शनिवार को वे दोनो सुबह लगभग 8 बजे हेसालौंग चौक से घर जा रहे थे तभी बलवीर प्रजापति घर के रास्ते में मिल गया। जगजीवन दास गाड़ी रोकर जनता दरबार की शिकायत के बारे में उससे जानने का प्रयास किया तब बलवीर प्रजापति उसे जाति सूचक गाली देते हुआ कहा कि तुम मेरे केश में गवाही देने वाला है मैं तुम्हारा मर्डर कर दूंगा।

कहा मैं विधायक का आदमी हूं तुम्हारा नौकरी खा जाउंगा। इस पर वे जब उसे समझाने का प्रयास किए तब बलवीर प्रजापति दौड़कर अपने घर के आंगन से कुदाल लेकर दौड़ते हुए आया और जानलेवा हमला कर दिया। बाद में वहां ग्रामीणों के बीच बचाव से वह अपनी जान बचाया। वहीं मनोज महली ने थाना में दिए लिखित में कहा कि जगजीवन दास किसी तरह जान बचाकर भागे तब बलवीर प्रजापति और उसका छोटा भाई आमिर प्रजापति मुझे पकड़ लिया और जाति सूचक गाली देते हुए अभ्रद व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की करने लगा। दोनो शिक्षक ने गिद्दी पुलिस से बलवीर प्रजापति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।