भारत विकास परिषद चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी में जुटा
भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की बैठक सोमवार को अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह की अध्यक्षता में इनके आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कई अहम एवं महत

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा की बैठक सोमवार को अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह की अध्यक्षता में इनके आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कई अहम और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा का शपथ ग्रहण समारोह इसी महीने के अंतिम तारीख तक किए जाएंगे। बैठक में भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के महत्वपूर्ण कार्यक्रम नि:शुल्क ऑक्सीजन सेवा चौबीस घंटे का जो कार्यक्रम चल रहा है, उसे और भी समृद्ध करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भारत विकास परिषद के महत्वपूर्ण कार्यक्रम चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह को अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया।
राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सचिव सरदार मनमोहन सिंह लांबा, पूर्व अध्यक्ष गोविंद मेवाड़, अमित साहू, उमेश राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सह सचिव निलेश गुप्ता, पूर्व सचिव डॉक्टर आलोक रतन चौधरी, सम्मानित सदस्य अखिलेश सिंह, नवीन पाठक समेत अनेकों सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।