गोला में विधायक ने किया पीसीसी पथ का शिलान्यास
रामगढ़ विधायक ममता देवी ने चोकड़बेड़ा से घंसीया नाला तक लगभग 88 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए विकास के लिए कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान...

गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने सोमवार को नावाडीह पंचायत के चोकड़बेड़ा गांवदेवती से घंसीया नाला तक लगभग 88 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इसमें जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल भी मौजूद थे। नेता द्वय ने पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। पीसीसी सड़क का निर्माण डीएमएफटी मद से करीब एक हजार मीटर कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए एकजूट रहें। अपनी समस्याओं को बेझिझक बताएं। ताकि सभी समस्याओं को दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस से जुड़ें और क्षेत्र का विकास कराने में उनका साथ करें। उन्होंने डिजिटल सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल एप्प के माध्यम से आप कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। लोगों ने बताया कि गांव के लोग पानी, सिंचाई, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं। विधायक ने लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मंशू बेदिया, मानिक पटेल, तस्लीम अंसारी, सुरज वर्मा, निर्मल बेदिया, हेमलाल बेदिया, रमेश बेदिया, गोपाल बेदिया, सावित्री देवी, सजीता देवी, कोलेश्वर बेदिया, मनोज रजवार, टुडू रजवार, उपेंद्र बेदिया, राजकिशोर कोटवार सहित दर्जनों उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।