थाने से 100 मीटर दूरी पर ज्वेलरी शॉप में चोरी
Banda News - बांदा। संवाददाता थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित ज्वेलरी शॉप के शटर को

बांदा। संवाददाता थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित ज्वेलरी शॉप के शटर को काटकर चोर लाखों रुपये के जेवर, अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी व डीवीआर भी उठा ले गए हैं। सर्राफ सुबह शॉप पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। बांदा रोड निवासी चंद्रपाल सोनी की बिसंडा थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। चंद्रपाल के मुताबिक, मंगलवार सुबह दुकान पहुंचने पर शटर खुला मिला। दुकान का सेंटर लॉक व अगल-बगल शटर की साइड टूटी हुई थी। शटर उठाकर अंदर गए तो चांदी की थाली, ब्रेसलेट, जंजीर, अंगूठी, चांदी की कटोरी, गिलास-चम्मच व अलमारी में रखा जेवर गायब मिला।
चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए हैं। ज्वेलरी शॉप में चोरी की जानकारी होने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। पीड़ित ने थाने में मामले की तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।