गर्मी में फुंका केबल बॉक्स ,दिनभर बिजली को लेकर हाहाकार
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिजली की समस्याएं सामने आई हैं। मंगलवार को रूटौल बिजली उपकेंद्र पर 11 हजार वोल्ट का केिबल बॉक्स फुंकने से सेकंड फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई। इससे चार हजार से अधिक...

कायमगंज, संवाददाता: गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही बिजली की समस्याएं भी सामने आने लगी हैं। मंगलवार को रूटौल बिजली उपकेंद्र पर 11 हजार वोल्ट का केिबल बॉक्स फुंक जाने से सेकंड फीडर की आपूर्ति बाधित हो गई। अचानक बिजली कटने से भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब सवा नौ बजे उपकेंद्र के सेकंड फीडर से जुड़े केिबल बॉक्स में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पूरे इलाके की सप्लाई ठप हो गई। करीब चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में आपूर्ति बंद हो गई। मामले की सूचना मिलते ही जेई जावेद खां मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए बॉक्स की मरम्मत की और आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें शुरू कीं। जेई ने बताया कि तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है। दोपहर 2 बजे सप्लाई को पुनः चालू कर दिया गया। मरम्मत के बाद बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासियों का कहना है कि भीषण गर्मी में बार-बार बिजली गुल होने से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। प्रशासन से मांग है कि गर्मी के इस मौसम में बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के प्रयास किए जाएं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।