आज होगी अधिवक्ता संघ चुनाव की घोषणा
Banda News - बांदा। संवाददाता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट बद्री प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता

बांदा। संवाददाता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट बद्री प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ की बैठक हुई। अधिवक्ता संघ का कार्यकाल सात मई से पूरा होने पर चुनाव को लेकर चर्चा हुई। चेयरमैन ने चुनाव कराने की घोषणा की। वरिष्ठ अधिवक्ता राम किशोर सिंह, कल्लू राम सिंह राजपूत, राम बिहारी द्विवेदी ने प्रस्ताव रखे। अधिवक्ता कमलाकांत द्विवेदी को चुनाव अधिकारी एवं अधिवक्ता प्रदीप साहू को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्ति किया गया। वहीं, अधिवक्ता वार्षिक शुल्क 60 से बढ़ाकर 100 रुपये प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया। चुनाव अधिकारी कमलाकांत द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी।
इस दौरान अधिवक्ता चंद्रदत्त त्रिपाठी, बाला प्रसाद यादव, विनोद सोनी, हजारीलाल कुशवाहा, रामबहोरी वर्मा, लालाराम राजपूत, गोपी राजपूत, रामेश्वर यादव, बलराम राजपूत, संदीप पांडे, आशुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।