Tribute to Prominent Geologist Pramath Nath Bose on 170th Birth Anniversary by Tata Steel टाटा स्टील ने भूवैज्ञानिक पीएन बोस को दी श्रद्धांजलि, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTribute to Prominent Geologist Pramath Nath Bose on 170th Birth Anniversary by Tata Steel

टाटा स्टील ने भूवैज्ञानिक पीएन बोस को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर में टाटा स्टील ने भूविज्ञानी प्रमथ नाथ बोस को उनकी 170वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रामम और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। संदीप कुमार ने बोस...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील ने भूवैज्ञानिक पीएन बोस को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर।टाटा स्टील की ओर से सोमवार को अग्रणी भूविज्ञानी प्रमथ नाथ बोस को उनकी 170वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम प्राकृतिक संसाधन प्रभाग द्वारा सेंटर फॉर एक्सीलेंस के सहयोग से आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सेवाएं) डीबी सुंदर रामम उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, झारखंड राज्य इकाई के उप महानिदेशक अखौरी विश्वप्रिय शामिल हुए।टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कच्चा माल) संदीप कुमार, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, एनआरडी के प्रमुख, टाटा स्टील के अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

संदीप कुमार ने कहा कि पीएन बोस ने खान और धातु क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी। उनकी दूरदर्शिता से भारत का पहला एकीकृत इस्पात संयंत्र बना। टाटा स्टील में हम उनकी उपलब्धियों को याद करते हैं और नवाचार की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।दिन की शुरुआत सुबह श्रद्धांजलि कार्यक्रम से हुई, जिसमें टाटा स्टील के वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारियों ने आर्मरी ग्राउंड के पास पीएन बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी स्थानों पर कर्मचारियों के लिए डिजिटल श्रद्धांजलि की व्यवस्था की गई। सेंटर फॉर एक्सीलेंस में पीएन बोस मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में अखौरी विश्वप्रिय ने व्याख्यान दिया। व्याख्यान का विषय झारखंड के भूविज्ञान पर अवलोकन और महत्वपूर्ण और सामरिक खनिज अन्वेषण की स्थिति: चुनौतियां और अवसर था। इस सत्र में टाटा स्टील के एनआरडी से 70 से अधिक लोग शामिल हुए। धन्यवाद ज्ञापन टाटा स्टील के मुख्य भूविज्ञानी (कोयला) मनोज कुमार ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।