Train Services Disrupted Utkal Express and South Bihar Express Canceled for 12 Days साउथ बिहार और उत्कल एक्सप्रेस 12 दिन नहीं आएंगी टाटानगर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Services Disrupted Utkal Express and South Bihar Express Canceled for 12 Days

साउथ बिहार और उत्कल एक्सप्रेस 12 दिन नहीं आएंगी टाटानगर

गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 12 दिन तक टाटानगर स्टेशन नहीं आएंगी। इससे बिहार और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 17 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
साउथ बिहार और उत्कल एक्सप्रेस 12 दिन नहीं आएंगी टाटानगर

गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 12-12 दिन तक अप-डाउन में टाटानगर स्टेशन नहीं आएंगी। इससे दो महीने पहले टिकट बुक करा चुके बिहार और छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी परेशानी होगी। रेलवे के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा दुर्ग से 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं आएगी। वहीं उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून तथा ऋषिकेश से 22 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को टाटानगर नहीं आएगी।

ये ट्रेनें अब कटक से संबलपुर और झारसुगुड़ा होकर संचालित होंगी। चक्रधरपुर व मनोहरपुर में 12 दिन रद्द रहेगी इस्पात एक्सप्रेस लाइन ब्लॉक के कारण हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और कांताबाजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी चक्रधरपुर, मनोहरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर 12 दिन रद्द रहेंगी। हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को टाटानगर से आगे नहीं जाएगी। वहीं, कांताबाजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस इन्हीं तिथियों को राउरकेला के बाद रद्द रहेगी। लोकल यात्रियों को झेलनी होगी परेशानी दक्षिण पूर्व रेलवे ने सीनी लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जगदलपुर, बिलासपुर, इतवारी, गुवा, बड़बिल और राउरकेला की ट्रेनों का संचालन 20 मई से 28 जून तक विभिन्न तिथियों में प्रभावित रहेगा। पिछले डेढ़ महीने में कई बार ट्रेनों के रद्द होने से कोल्हान क्षेत्र के छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले ग्रामीण, मजदूर, व्यवसायी और छात्र काफी परेशान हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।