पटमदा के बनडीह मोड़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 257 मरीजों की नि:शुल्क जांच
पटमदा के बनडीह मोड़ में एक निजी अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। डॉ. नागेन्द्र सिंह और अन्य चिकित्सकों ने मरीजों को मुफ्त दवाइयां प्रदान...

पटमदा: पटमदा के बनडीह मोड़ में एक निजी अस्पताल की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान डॉ. नागेन्द्र सिंह समेत अन्य चिकित्सकों द्वारा जांचोपरांत मरीजों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गईं। शिविर को सफल बनाने में पटमदा के सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो एवं स्थानीय मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीमा से सटे बनडीह प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में ओड़िया, बनकुंचिया, काश्मार व कुमीर पंचायत के अलावा बंगाल के लोगों ने भी इसका लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि कुल 15 चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।