Emergency Ambulance Service to Remain at MGM Hospital Dimna Until Full Shift अस्पताल शिफ्ट होने तक एमजीएम डिमना में रहेगी एक एंबुलेंस, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEmergency Ambulance Service to Remain at MGM Hospital Dimna Until Full Shift

अस्पताल शिफ्ट होने तक एमजीएम डिमना में रहेगी एक एंबुलेंस

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल डिमना में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। नए अस्पताल में कई विभागों के ओपीडी पूरी तरह शिफ्ट हो चुके हैं और रोजाना 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं। अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 May 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल शिफ्ट होने तक एमजीएम डिमना में रहेगी एक एंबुलेंस

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल डिमना में जब तक पूरी तरह अस्पताल शिफ्ट नहीं हो जाता तब तक कम से कम एक एंबुलेंस वहां दिनभर खड़ी रहेगी। एमजीएम अस्पताल के नए अस्पताल डिमना में कई विभागों के ओपीडी पूरी तरह शिफ्ट हो गए हैं। जिसमें रोज करीब 400 से अधिक मरीज आ रहे हैं। लेकिन यदि किसी मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ जाए तो उन्हें साकची या अन्य अस्पताल ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है। इस एंबुलेंस की समस्या को उठाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन निर्णय लिया है कि कम से कम एक एंबुलेंस डिमना स्थित नए भवन में दिनभर खड़ी रहेगी।

और यह एंबुलेंस रखने की व्यवस्था तब तक की जाएगी जब तक की अस्पताल वहां पूरी तरह शिफ्ट नहीं हो जाता उसके बाद से सारे एंबुलेंस डिमना स्थित नये अस्पताल में ही खड़ी रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।