प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में पेयजल समस्या पर की गयी चर्चा
कटकमदाग प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें पेयजल समस्या और नल जल योजना में अनियमितताओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने खराब चापानल की मरम्मत और जलमीनार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। सभी 11...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने किया। बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड में व्याप्त पेयजल समस्या पर विस्तार से चर्चा करते हुए खराब पड़े चापानल की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराने पर सहमति व्यक्त की । सदस्यों ने प्रखंड में नल जल योजना में व्याप्त अनियमितता की बात करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की । सदस्यों ने कहा कि जिस उद्देश्य से नल जल योजना के लिए बनाया गया जलमीनार आज केवल गांव का शोभा बनकर रह गया है।
बैठक में पंचायत समिति मद के 30 लाख से सभी 11 पंचायतों में विकास योजना का काम चालू किया जायेगा। इसके लिए सदस्यों ने प्राक्कलन बनाने के लिए कनीय अभियंता को समय दिया है । सदस्यों ने एक प्रमुख निर्णय लेते हुए हर गांव पंचायत में यात्री शेड बनाने का निर्णय लिया है । बैठक में सलगावां पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार ओझा ,दुलार यादव सहित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य और प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।