रांची पटना हाई वे पर वाहनों के लिए खतरनाक हो गया है तिलैया डैम का टूटा गार्डवाल
रांची पटना हाई वे पर वाहनों के लिए खतरनाक हो गया है तिलैया डैम का टूटा गार्डवाल

बरही प्रतिनिधि। रांची पटना हाई वे पर वाहनों के लिए खतरनाक हो गया है तिलैया डैम पर पुल का टूटा हुआ गार्डवाल। पुल के पास ही एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़ा है। एक सप्ताह पूर्व यह ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था तब से यह यहीं पड़ा है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खड़ा रहने के कारण पुल के पास दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। बुधवार को पुल के इसी टूटे गार्डवाल से तिलैया के फल व्यवसायी की बोलेरो गाड़ी डैम में गिर गई थी। रांची पटना हाई वे होने के कारण वाहनों का चलना दिन रात जारी रहता है। इतनी महत्वपूर्ण और व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बाद भी पुल के गार्डवाल की मरम्मत नहीं होना एनएचएआई की घोर लापरवाही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।