Fatal Accident in Unnao Biker Dies After Collision with Car कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFatal Accident in Unnao Biker Dies After Collision with Car

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत

Unnao News - उन्नाव में एक दर्दनाक हादसे में, बारा सगवर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव लालकुआं मार्ग पर एक कार की टक्कर से बाइक सवार नारायण की मौत हो गई। नारायण गंभीर रूप से घायल हुए और मौके पर ही उनकी जान चली गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 16 May 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत

उन्नाव, संवाददाता। बारा सगवर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव लालकुआं मार्ग स्थित रछोलिया मोड़ के पास गुरुवार रात कार के टक्कर मारने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बारा सगवर थाना क्षेत्र के धानी खेड़ा गांव के रहने वाले रामसनेही का चालीस वर्षीय बेटा नारायण किसी कार्य से बाइक लेकर घर से निकल ऊंचगांव से धानी खेड़ा गांव आ रहा था और जैसे ही वह ऊंचगांव लालकुआं मार्ग स्थित रछोलिया मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि नारायण बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक नारायण की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही बारा सगवर थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।