Ticket Black Market Thrives as Train Crowds Surge in Deoria लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट फुल, तत्काल टिकट बना सहारा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTicket Black Market Thrives as Train Crowds Surge in Deoria

लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट फुल, तत्काल टिकट बना सहारा

Deoria News - देवरिया में लगन के समय रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों के टिकट फुल होने से तत्काल टिकट ही सहारा बन गया है, लेकिन तत्काल टिकट काउंटर पर भीड़ और दलालों की सक्रियता से यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 16 May 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट फुल, तत्काल टिकट बना सहारा

देवरिया, निज संवाददाता। लगन का असर रेलवे स्टेशनों व रोडवेज परिसर में भी दिखने लगा है। लंबी दूरी की ट्रेनों का सीट फुल होने के चलते तत्काल टिकट ही लोगों के सामने सहारा बना हुआ है। हालांकि तत्काल टिकट काउंटर से मिलने की राह भी आसान नहीं है। उधर ई-टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं और एक-एक टिकट पर 500 से एक हजार रुपये तक की वसूली कर रहे हैं। हाल के दिनों में आरपीएफ की तरफ से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। इस समय लगन का समय चल रहा है। अधिकांश लोग लगन में हिस्सा लेने के लिए आए हैं।

जैसे-जैसे लगन संपन्न हो रहा है, वैसे-वैसे लोग अपने गन्तव्य को रवाना होने लगे हैं। बिहार से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में भीड़ दिख रही है। आम्रपाली समेत अन्य ट्रेनों में भीड़ इस कदर रह रही है कि लोगों को ट्रेन में चढ़ने के लिए भी धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है। सबसे दिक्कत टिकट को लेकर है। लंबी दूरी की ट्रेनों का सीट पहले से ही फुल है। ऐसे में लोगों के सामने तत्काल टिकट ही सहारा है। आरक्षण काउंटर पर सुबह से ही लाइन लोग लगा दे रहे हैं, लेकिन काउंटर पर एक से दो तत्काल टिकट बनने के बाद वेटिंग शुरू हो जा रही है। जिसके चलते लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। उधर तत्काल टिकट आसानी से दलाल लोगों को उपलब्ध करा दे रहे हैं। आरपीएफ, देवरिया आस मोहम्मद ने कहा, लगन के चलते ट्रेनों में भीड़ है। आरक्षण काउंटर पर तत्काल टिकट के समय आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती रहती है। ई-टिकट का कार्य करने वालों पर विशेष नजर है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग कर रहे ई-टिकट दलाल इन दिनों में ई-टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। वह प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग कर रहे हैं। प्रतिबंधित साफ्टवेयर से आइआरसीटीसी के सर्वर को स्लो कर दे रहे हैं और आसानी से एक साथ पांच टिकट निकालने में सफल हो जा रहे हैं। एक टिकट पर 500 से एक हजार रुपये तक की वसूली भी कर रहे हैं। टिकट दलाल यह भी किए हैं कार्य टिकट दलाल पहले से ही गलत नामों से लंबी दूरी की ट्रेनों का टिकट बनाकर रख लिए हैं। अगर कोई टिकट संबंधित जगह के लिए मांग रहा है तो टिकट 500 से एक हजार रुपये तक अधिक लेकर उपलब्ध करा दे रहे हैं। अगर संबंधित तिथि का कोई यात्री नहीं मिल रहा है तो काउंटर पर जाकर यह टिकट वापस कर दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।