Affordable Medicines Soon Available at Prime Minister s Jan Aushadhi Kendras in Deoria मेडिकल कॉलेज समेत 16 सीएचसी पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAffordable Medicines Soon Available at Prime Minister s Jan Aushadhi Kendras in Deoria

मेडिकल कॉलेज समेत 16 सीएचसी पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

Deoria News - पथरदेवा में जल्द ही मरीजों को सस्ती दवाएं अस्पताल परिसर में उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खोले जाएंगे, जहां दवाएं 50-60% कम कीमत पर मिलेंगी। यह कदम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 16 May 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज समेत 16 सीएचसी पर खुलेंगे जन औषधि केंद्र

पथरदेवा,रंजय कुमार पांडेय। आने वाले कुछ दिनों में मरीजों को अब सारी दवा सस्ती दर पर अस्पताल परिसर में ही मिलनी शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज समेत जिले के सभी सोलह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है। औषधि केंद्रों पर मरीजों को परिवार नियोजन से लेकर सर्जिकल आइटम और अन्य मल्टी विटामिन्स दवाएं पचास से साठ फीसदी कम दर पर मिल सकेंगी। जिले के पथरदेवा, भटनी, तरकुलवा, लार, रूद्रपुर, भाटपाररानी रामपुर कारखाना और गौरीबाजार समेत सोलह ब्लाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर हर रोज हजारों मरीजों उपचार के लिए पहुंचते हैं।

मरीजों की जरूरत को देखते हुए कई बार चिकित्सक अस्पताल से मिलने वाली मुफ्त दवा के साथ अन्य जरूरी दवा बाहर से लिख देते हैं। इसके लिए मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर्स पर भारी भरकम राशि चुकता करनी पड़ती है। इस समस्या से निपटने के लिए शासन ने कुछ दिन पहले हर सीएचसी पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया। इसके तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज पर जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया गतिमान है। सभी जन औषधि केंद्रों के संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लार सीएचसी के जन औषधि केंद्र पर दवा की खेप भी पहुंच चुकी है। बाकि जगहों पर भी तीन से चार दिन के भीतर दवा उपलब्ध हो जाएगी। उम्मीद है कि अगले सप्ताह से सभी सीएचसी केंद्रों पर जन औषधि केंद्र संचालित होने शुरू हो जाएंगे। सीएमओ देवरिया डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा, मेडिकल कॉलेज समेत सभी सोलह सीएचसी पर जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है। जल्दी ही सभी जगहों पर मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। मेडिकल कॉलेज में नहीं मिली जगह मेडिकल कॉलेज में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अभी तक जगह नहीं मिल पाई है। हालांकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल ने एमसीएच विंग में दो सौ वर्ग फुट जगह के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया है लेकिन माह भर बीत जाने के बाद भी अभी तक जगह उपलब्ध नहीं हो पाई है। एक बार फिर से जन औषधि केंद्र के संचालक प्रसन्न श्रीवास्तव ने प्रमुख सचिव और प्राचार्य को जगह के लिए पत्र लिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।