जमीन मापी के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, नौ घायल
गिरिडीह में जमीन मापी के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और हिंसक झड़प हो गई। पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से हमले हुए। पुलिस ने स्थिति को संभाला और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। कुल नौ लोग घायल...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमीन मापी के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद इतना गहरा गया कि देखते ही देखते हिंसक झड़प हो गयी। जमकर पत्थर चले। लाठी, डंडा व टांगी से भी हमला हुआ। स्थिति इतनी भयानक हो गयी थी कि इस झड़प में किसी की जान भी जा सकती थी। हालांकि समय पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को संभाल लिया और सभी घायलों को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ की है। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल नौ लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से करमाटांड़ के 17 वर्षीय श्रीकांत वर्मा, 30 वर्षीय अनिल वर्मा व 45 वर्षीया कलिया देवी घायल हुए हैं।
इन तीनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से 32 वर्षीय जितेंद्र वर्मा, 38 वर्षीय केशव वर्मा, 58 वर्षीय चिंतामणी वर्मा, 28 वर्षीय रेनू वर्मा, 22 बजरंगी वर्मा, 50 भुनेश्वरी देवी को चोट आयी है। इनमें से जितेंद्र, भुनेश्वरी को ज्यादा चोट है। इन दोनों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्ष आपस में गोतिया है। अमीन के कारण दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प : बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी को लेकर बुधवार से ही विवादित जमीन का अमीन से मापी कराने का कार्य चल रहा था। जितेंद्र वर्मा के पक्ष से भरकट्टा ओपी क्षेत्र के कुरवाटांड़ के विशेश्वर वर्मा नामक अमीन को जमीन मापी के लिए बुलाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमीन के कारण ही दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। अमीन ने ही मापी के दौरान विवाद को और बढ़ा दिया। अमीन 20 साल पूर्व दिये गये एक दीवार को मापी के अनुसार ठहरा रहा था। इसी बात को लेकर अमीन को एक पक्ष ने विरोध किया तो बात बढ़ गयी और हिंसक झड़प शुरू हो गई। इस बीच मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिस पदाधिकारी व जवान को करमाटांड़ भेजा। इसके बाद पुलिस ने हिंसक झड़प को शांत किया और घायलों को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।