Tragic Discovery Missing 14-Year-Old Found Dead in Well in Ghaghara घाघरा में चार दिन से लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTragic Discovery Missing 14-Year-Old Found Dead in Well in Ghaghara

घाघरा में चार दिन से लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद

घाघरा थाना क्षेत्र के हेदमी गांव में चार दिन से लापता कक्षा षष्ठ की 14 वर्षीय छात्रा हेनेमा कुमारी का शव कुएं से बरामद किया गया। परिजनों ने 14 मई को उसे घर से गायब पाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 18 May 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
घाघरा में चार दिन से लापता छात्रा का शव कुएं से बरामद

घाघरा, प्रतिनिधि। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के हेदमी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के एक कुएं से चार दिन से लापता कक्षा षष्ठ की 14वर्षीय छात्रा हेनेमा कुमारी का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के पिता धनेश्वर दास गोस्वामी ने बताया कि 14 मई को घर से काम पर जाने के दौरान हेनेमा घर पर अकेली थी। शाम को लौटने पर वह घर से गायब मिली। परिजनों ने काफी खोजबीन की,लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार देर शाम को कुछ ग्रामीणों ने घर से थोड़ी दूर एक कुएं में शव दिखने की जानकारी दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान हेनेमा के रूप में की।सूचना मिलते ही घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम के लिए रांची रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों और परिजनों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।