Summer Camp Kicks Off at DAV Shatabdi Public School Fun Activities for Kids समर कैंप का डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में भव्य शुरूआत, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsSummer Camp Kicks Off at DAV Shatabdi Public School Fun Activities for Kids

समर कैंप का डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में भव्य शुरूआत

डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में चार दिवसीय समर कैंप की भव्य शुरूआत गुरुवार को दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य राजेंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 15 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
समर कैंप का डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में भव्य शुरूआत

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में गुरुवार को चार दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। कैंप बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इससे पूर्व प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा और प्रतिभागी बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य के स्वागत में शिक्षक अनिल द्विवेदी और शिक्षिका रंजना वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट किया। संस्कृत शिक्षक प्रवीण पांडेय ने समर कैंप की गतिविधियों और उनके लाभों पर प्रकाश डाला। शिक्षिका बुलबुल कुमारी ने आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी सामग्री की जानकारी दी। वहीं अनिल द्विवेदी ने कैंप के नियम, ड्रेस कोड, उपस्थिति और आवागमन की व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी।

प्राचार्य सचदेवा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी की छुट्टियां केवल आराम के लिए नहीं होतीं, बल्कि यह समय जीवनोपयोगी हुनर सीखने का सुनहरा अवसर होता है। उन्होंने बच्चों को संगीत, नृत्य, योग, पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर शिक्षक गणेश त्रिवेदी, वैभव कुमार, शशिबाला कुमारी, रंजना वर्मा, नेहा पांडेय सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। बच्चों ने इस अवसर पर कैंप आयोजित करने के लिए प्राचार्य का आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।