हिंदुस्तान ओलंपियाड में दुमका के जिला टॉप में वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी
दुमका के वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने हिंदुस्तान ओलिंपियाड में बेहतरीन रैंक प्राप्त की। तौफीक राजा अंसारी और अराधना कुमारी ने जिला में पहला स्थान हासिल किया। ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय के सागर...
दुमका, प्रतिनिधि। हिंदुस्तान ओलिंपियाड के तहत आयोजित ओलंपियाड में वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल दुमका के बच्चों ने बेहतरीन रैंक प्राप्त किया। साथ ही ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल के तौफीक राजा अंसारी और अराधना कुमारी ने जिला में पहला स्थान प्रीतम कुमार यादव पियु कुमारी और इनोसेंट मुर्मू ने दूसरा स्थान एवं सूरज कुमार पाल नेल्सन टुडू खुशी आनंद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ज्ञान मंजरी उच्च विद्यालय में सागर गुप्ता को जिले में प्रथम स्थान मुस्ताक एवं समीर कुमार को दूसरा स्थान तथा मोना कुमारी को तीसरा स्थान मिला। सभी प्रतिभागी सर्टिफिकेट और मेडल पाकर गदगद हो गए विद्यालय सचिव अजय कुमार दुबे ने ने कहा कि इस तरह के प्रतिभागियों में भाग लेने से विद्यार्थियों की मानसिक बुद्धि का विकास होता है तथा अपनी बौद्धिक स्तर की क्षमता को पहचान पाते हैं।
इस मौके पर अंजन कुमार यादव विक्की शर्मा अर्जुन प्रसाद यादव एवं सुनीता रजक राकेश कुमार रमन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।