बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा अनावरण की तैयारी पूरी
धनबाद में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा अनावरण के लिए बैठक हुई। सभी विभागाध्यक्षों और शिक्षकों ने कार्यों को अंतिम रूप दिया। छात्र-छात्राओं के ठहरने के लिए कमरे तैयार कर लिए गए हैं। पार्किंग के लिए...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा अनावरण को लेकर बीबीएमकेयू छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष की अध्यक्षता में समस्त समितियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। सभी ने कार्य की अंतिम प्रगति पर अपने विचार रखे। रविवार को भी सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों ने अपनी-अपनी समितियों को लेकर कार्यों का अंतिम रूप दिया। विभिन्न बीएड कॉलेज एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ठहरने के लिए कमरे को तैयार कर लिया गया है। पार्किंग कमेटी के समन्वयक ने अनुरोध किया कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं अपनी-अपनी गाड़ियां कैंपस के अंदर नहीं लगाएंगे बल्कि मुख्य सड़क सर्विस लेन के किनारे पंक्तिबद्ध तरीके से लगाएंगे।
एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयंसेवक भी विशेष रूप से पूरे कार्यक्रम में तैयार रहेंगे। जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय समिति ने पंडाल, प्रतिमा स्थल का भी निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।