Due to storm and rain there was no electricity in the district for five hours आंधी-बारिश से जिले में पांच घंटे गुल रही बिजली, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDue to storm and rain there was no electricity in the district for five hours

आंधी-बारिश से जिले में पांच घंटे गुल रही बिजली

धनबाद, संवाददाता। आंधी-बारिश शुरू होते ही जिले में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। चारों ओर अंधेरा छा गया। तेज हवा के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 June 2024 02:30 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-बारिश से जिले में पांच घंटे गुल रही बिजली

धनबाद, संवाददाता। आंधी-बारिश शुरू होते ही जिले में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। चारों ओर अंधेरा छा गया। तेज हवा के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई। लोगों को थोड़ी राहत हुई, लेकिन आंधी-बारिश के कारण शाम सात बजे बिजली कट गई, जो रात 12 बजे के बाद लौटी। तब लोगों को राहत मिली। बिजली नहीं रहने से लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा।
आंधी-बारिश के साथ गर्जन से बढ़ी परेशानी: बारिश छूटने के एक घंटे बाद पुन: बारिश शुरू हो गई। इस कारण बिजली विभाग के कर्मियों की परेशानी और अधिक बढ़ गई। आंधी-बारिश से कई जगहों पर तकनीकी खराबी आ गई। पेड़ की डाली टूटकर तार पर गिर गए, जिसे ठीक करने में काफी समय लगा। रात 10 बजे एलसी रोड, बेकारबांध सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी गई, जिससे लोगों को राहत मिली। नया बाजार के सब-डिवीजन के सहायक अभियंता सुजित कुमार का कहना है कि आंधी-बारिश के कारण डीवीसी के गणेशपुर वन, टू व गोधर वन और टू सर्किट से बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई, जिससे पुराना बाजार, बैंक मोड़, धनसार, जोड़ाफाटक, बरमसिया, विनोद नगर, भूली, वासेपुर, गांधी नगर, सरायढेला, धैया, हाउसिंग कॉलोनी, जयप्रकाश नगर, विशुनपुर, हीरापुर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा है। लोग पूरी तरह से परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।