कार ने ट्रक में मारी टक्कर, महिला की मौत, पांच जख्मी
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। धनबाद-टुंडी मुख्य मार्ग पर खुदिया पुल के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार...

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। धनबाद-टुंडी मुख्य मार्ग पर खुदिया पुल के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार जमुई निवासी तहरिन मल्लिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति, तीन बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। परिजन इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर ले गए।
बताया गया कि मो आलम मल्लिक जमुई स्थित अपने गांव से बकरीद मना कर रानीगंज लौट रहे थे। इस दौरान खुदिया नदी के पास दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में आलम, उनकी पत्नी, तीन बच्चे और रिश्तेदार महमूद आलम सवार थे। सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी में डॉक्टरों ने तहरिन को मृत घोषित कर दिया। कार चला रहे तहरिन के पति आलम और एक बेटे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं रिश्तेदार महमूद समेत दो अन्य बच्चों को भी गहरी चोटें आई हैं। इमरजेंसी में इलाज के बाद आलम और उनके बेटे को रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजन सभी को दुर्गापुर ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।