District Magistrate Urges Fire Prevention Measures in Sant Kabir Nagar आग लगने की घटनाओं से रोकथाम, बचाव के करें उपाय, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDistrict Magistrate Urges Fire Prevention Measures in Sant Kabir Nagar

आग लगने की घटनाओं से रोकथाम, बचाव के करें उपाय

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने अधिकारियों को आग लगने की घटनाओं की रोकथाम और बचाव के उपाय करने के लिए कहा। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों को मदद पहुंचाने और आग बुझाने के लिए ट्रैक्टर से जुताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 4 April 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
आग लगने की घटनाओं से रोकथाम, बचाव के करें उपाय

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने अधिकारियों से कहा कहा है कि आग लगने की घटनाओं से रोकथाम, बचाव के उपाय करें। प्रभावित व्यक्तियों को यथासंभव मदद पहुंचाएं। खलीलाबाद, मेहदावल व धनघटा के उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदारों के साथ घटनाओं को लेकर बचाव के तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया गया कि 12 अप्रैल 2025 तक भूसा मशीन के उपयोग पर लगाई गई रोक का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने प्रत्येक गांव से पांच वॉलिंटियर का नाम व मोबाइल नंबर तथा गांव के ऐसे व्यक्ति जिनके पास ट्रैक्टर हो उनका नाम व मोबाइल नंबर तहसील व जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में रखा जाए। जिससे कि उनके माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान हो सके। आग लगने की घटना की स्थिति में तत्काल मदद पहुंचाया जा सके।

उन्होंने बताया कि खेतों में लगी आग पर काबू पाने के लिए ट्रैक्टर से जुताई एक प्रभावी उपाय है। कंबाइन व भूसा मशीन के मालिकों को जागरूक किया जाय कि वह अग्निशमन यंत्र, बालू व पानी की व्यवस्था साथ में रखें ताकि चिंगारी से लगी आग पर तत्काल काबू पाया जा सके। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि आग लगने पर घटनास्थल पर दमकल यथाशीघ्र पहुंचाया जाय। आग से हुई नुकसान की सूचना प्रत्येक दिन आपदा कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए ताकि क्षतिपूर्ति अविलंब दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।