पदोन्नति लटकने से नाराज पॉवर इंजीनियर्स ने जताया विरोध
उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अधिशासी अभियंता के पदों पर प्रमोशन में देरी पर विरोध जताया। इंजीनियर्स ने काली पट्टी बांधकर सभी कार्यालयों में सांकेतिक प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के महासचिव ने कहा...

प्रदेश भर में काली पट्टी बांध कर इंजीनियर्स ने किया काम सभी कार्यालयों में पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन का सांकेतिक प्रदर्शन
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन लटकने पर विरोध जताया। प्रदेश भर में इंजीनियर्स ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। सभी कार्यालयों पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
एसोसिएशन से जुड़े इंजीनियर्स काली पट्टी बांध कर कार्यालय पहुंचे। सभी ने सहायक अभियंता पद पर वरिष्ठता निर्धारित करते हुए अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन को दबाव बनाया। प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट के आदेश लागू न किए जाने पर मैनेजमेंट का विरोध किया। एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना ने कहा कि नैनीताल हाईकोर्ट अधिशासी अभियंता के पदोन्नति विवाद में सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं के हित में स्पष्ट आदेश पारित कर चुका है। इसके बाद भी प्रमोशन नहीं किए जा रहे हैं।
इसके विरोध में हल्द्वानी, रुड़की, हरिद्वार, डाकपत्थर, रुद्रपुर, देहरादून मुख्यालय, रामनगर समेत सभी जिलों और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भी विरोध जताया गया। कहा कि यदि जल्द प्रमोशन न किए गए तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। कहा कि मौजूदा समय में स्वीकृत 93 पदों में से 40 पद रिक्त चल रहे हैं। जल्द सभी खाली पदों पर कोर्ट के आदेशानुसार प्रमोशन सुनिश्चित कराए जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।