Dehradun Transporters Demand Government Online Vehicle Booking Service सरकार शुरू करे ऑनलाइन वाहन बुकिंग सर्विस: टैक्सी मैक्सी महासंघ, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Transporters Demand Government Online Vehicle Booking Service

सरकार शुरू करे ऑनलाइन वाहन बुकिंग सर्विस: टैक्सी मैक्सी महासंघ

सरकार शुरू करे ऑनलाइन वाहन बुकिंग सर्विस: टैक्सी मैक्सी महासंघ परिवहन सचिव की अध्यक्षता में

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 4 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
सरकार शुरू करे ऑनलाइन वाहन बुकिंग सर्विस: टैक्सी मैक्सी महासंघ

देहरादून। परिवहन कारोबारियों ने सरकार से प्राइवेट कंपनियों के समान सरकारी ऑनलाइन वाहन बुकिंग सर्विस शुरू करने की मांग की। परिवहन कारोबारियों का कहना हैकि सरकारी सिस्टम होने से से वाहन स्वामियों को प्राइवेट कंपनियों के भारीभरकम कमीशन से निजात मिलेगी। सचिवालय में परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ ने इस मुद्दे को उठाया। प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि वर्तमान में प्राइवेट कंपनियां एग्रीगेटर पालिसी के तहत ऑनलाइन वाहन बुकिंग की सेवाएं दे रही हैं। इन कंपनियों के साथ जुड़े वाहन मालिकों को 25 से 30 प्रतिशत तक कमीशन अदा करना पड़ता है। यदि सरकारी स्तर पर कोई ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम होगा तो वह यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और अपेक्षाकृत सस्ता होगा। वहीं परिवहन कारोबारियों को भी कम शुल्क देना होगा। परिवहन सचिव ने महासंघ पदाधिकारियों को उनकी मांगों पर नियमानुसार उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

महासंघ पदाधिकारियों ने दून में आशारोडी में फिटनेस सेंटर को सुचारू रखने, शहर के भीतर ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन-एटीएस खोलने की मांग भी की। बैठक में संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह, उपायुक्त परिवहन दिनेश चंद्र पठोई, महासंघ से भगवान सिंह पंवार, दीपक भट्ट आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।