BIT Sindri Violence Inquiry Committee Formed After Student Clash and Vandalism बीआईटी सिंदरी में मारपीट व तोड़फोड़ की जांच के लिए कमेटी गठित, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBIT Sindri Violence Inquiry Committee Formed After Student Clash and Vandalism

बीआईटी सिंदरी में मारपीट व तोड़फोड़ की जांच के लिए कमेटी गठित

सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में सोमवार की रात को छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प और तोड़फोड़ के लिए जेनेरल वार्डन डा राजीव कुम

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 15 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
बीआईटी सिंदरी में मारपीट व तोड़फोड़ की जांच के लिए कमेटी गठित

सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में सोमवार की रात को छात्रों के दो गुटों में हुई झड़प और तोड़फोड़ के लिए जेनेरल वार्डन डा राजीव कुमार वर्मा के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया गया है। निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि जांच समिति में कुल छह सदस्य हैं। जांच समिति को 17 मई तक जांच रिपोर्ट बीआईटी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना है। निदेशक ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर चिंहित दोषी छात्रों के खिलाफ हर हाल में कार्यवाई की जाएगी। तोड़फोड़ के लिए जिम्मेवार छात्रों को आर्थिक दंड लगाकर क्षतिपूर्ति की भारपाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीआईटी में ऐसी घटना दुबारा ना हो, प्रशासन इसके लिए कठोर से कठोर कदम उठाएगा।

निदेशक ने बताया कि सोमवार को दो पक्षों मे हुई मारपीट में घायल कंप्यूटर साइंस का रिषी राज, केमिकल इंजीनियरिंग का सौरभ और आईटी ब्रांच का श्री संत खतरे से बाहर हैं। एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज के बाद इनलोगों को हास्टल जाने की इजाजत दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।