बीआईटी: शौचालय स्वत: साफ होने का दिया इनोवेटिव आइडिया
बीआईटी सिंदरी के छात्र-छात्राएं संधान 2017 के लिए आम जनों से संबंधित इनोवेटिव आइडिया दे रहे हैं। अगर ये इनोवेटिव आइडिया धरातल पर उतरा तो आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा। बीआईटी सिंदरी में प्रथम वर्ष की...
बीआईटी सिंदरी के छात्र-छात्राएं संधान 2017 के लिए आम जनों से संबंधित इनोवेटिव आइडिया दे रहे हैं। अगर ये इनोवेटिव आइडिया धरातल पर उतरा तो आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा। बीआईटी सिंदरी में प्रथम वर्ष की छात्रा अंचाका कुमारी ने सार्वजनिक शौचालयों के स्वत: व नियमित साफ होने का आइडिया दिया है। संधान 2017 ने इनोवेटिव आइडिया का चयन किया है।
संधान में इसका मॉडल विशेषज्ञों व छात्रों के बीच रखा जाएगा। विद्युत एवं दूरसंचार अभियंत्रण ब्रांच की छात्रा अंचाका ने बताया कि इसके तहत शौचालय के लॉक को एक पाइप द्वारा फ्लश से जोड़ दिया जाएगा। शौचालयों के दरवाजे को जैसे ही खोला जाएगा, लॉक से जुड़े होने के कारण फ्लश अपने आप चालू हो जाएगा। इससे सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की समस्या का समाधान हो जाएगा। मॉडल क्लब के इनोवेटिव आइडिया चयन समिति ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों के नियमित सफाई एक समस्या है। अंचाका के इनोवेटिव आईडिया को अमल में लाकर शौचालयों की नियमित सफाई की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। छात्रों ने अंचाका को इसके लिए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।