International Mother s Day Seminar Celebrates Motherhood and Responsibility डॉ.करुणा पंजियारा हुई सम्मानित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsInternational Mother s Day Seminar Celebrates Motherhood and Responsibility

डॉ.करुणा पंजियारा हुई सम्मानित

देवघर में साप्ताहिक अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर लगभग 50 महिलाओं ने 'मां बनना-एक सुखद पल' संगोष्ठी में भाग लिया। रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की डॉ. करुणा पंजियारा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 15 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
डॉ.करुणा पंजियारा हुई सम्मानित

देवघर,प्रतिनिधि। दीनबंधु उच्च विद्यालय के रवीन्द्र सभागार में स्थानीय प्रफुल्ल- कनकलता सिकदार स्मृति न्यास, विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, संत माइकल एंग्लो ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं प्रफुल्ल- कनकलता सिकदार स्मृति न्यास के संयुक्त बैनर तले साप्ताहिक अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर लगभग 50 महिलाओं ने मां बनना-एक सुखद पल संगोष्ठी में अपनी-अपनी भागीदारी निभाई थी। प्रशस्ति पत्र वितरण के दौरान अनुपस्थित होने के कारण रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के बांग्ला विभागध्यक्ष डॉ. करुणा पंजियारा को उनके आवास पर जाकर गुरुवार को सिकदार ट्रस्ट के सचिव काजल कांति सिकदार, वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव व छत्तीसी मध्य विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक कैलाश कापरी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मौके पर करुणा पंजियारा ने कहा कि मां बनना एक सुखद पल है, लेकिन यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, साथ ही एक महाशक्ति भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।