Police Arrest Two Drug Traffickers with 639 Grams of Brown Sugar in Chatra ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPolice Arrest Two Drug Traffickers with 639 Grams of Brown Sugar in Chatra

ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तारब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तारब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तारब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तारब्राउन

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 16 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा, प्रतिनिधि। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 639 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में गिद्धौर प्रखंडके सलगा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव और इसी प्रखंड के दीपक कुमार दांगी शामिल हैं। दोनों तस्करों की गिरफ्तार गिद्धौर थाना क्षेत्र के लोटार डैम के पास से हुई है। इनके पास से तस्करी प्रयुक्त करने वाला एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो मोबाइल भी जब्त किया गया। बरामद ब्राउन शुगर का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मुल्य लगभग 16 लाख रूपये के आस-पास का है। एसपी विकास पांडेय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ये गिरफ्तार अफीम तस्कर बड़े पैमाने पर काम करते हैं।

इस गिरोह में नामची एवं बड़ा गिरोह है। पुलिस हर एक-एक पहलू की जांच कर रही है। बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की गिद्धौर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अफीम की खरीद बिक्री होने वाला है। छापेमारी कर अफीम तस्करों को पकड़ते हुए बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकता है। इसके पश्चात सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेवाला के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। जिनके नेतृत्व में गिद्धौर थाना क्षेत्र के लोटार डैम के पास छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में सलगा गांव के धर्मेंद्र यादव व गिद्धौर के दीपक कुमार दांगी को अवैध ब्राउन सुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात इस अफीम तस्करी में संलिप्त तस्करों की जांच पड़ताल करते हुए एक बड़े गिरोह के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इस बाबत गिद्धौर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। वही 11 नामजद लोगो पर मामला दर्ज किया गया है,जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। एसपी ने कहा : एसपी विकास पांडेय ने कहा कि गिरफ्तार लोग खूंटी जिला से अफीम लाकर चतरा हजारीबाग सीमावर्ती जंगलों के अफीम प्रोसेसिंग कर अवैध ब्राउन शुगर का निर्माण करते हैं, तथा इसे गिधौर हजारीबाग तथा अन्य राज्यों में अपने सहयोगियों के साथ सप्लाई करते हैं। इसके आधार पर 11 लोगो पर प्राथमिक दर्ज की गई है, छापामारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया शंभू कुमार खंडेलवाल गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा सशास्त्र बाल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।