टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन
नोवामुंडी के टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में आर्यन प्रधान ने 10वीं कक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बने। 12वीं कक्षा में कॉमर्स में वेदांत सुल्तानिया और विज्ञान में सिमरन कुमारी ने टॉप किया। दूसरे और...

नोवामुंडी।सीबीएसई के अंतर्गत टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में दसवीं कक्षा में आर्यन प्रधान 96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना है।इस तरह से दूसरे स्थान पर सुलचना शर्मा मंडल ने 94.4 प्रतिशत और तृतीय टॉपर में अभिनव कश्यप 93.4 प्रतिशत लाकर अपना स्थान बनाया है। 12 वीं कक्षा के कॉमर्स सीबीएसई के 12 वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स विषय में वेदांत सुल्तानिया 84.8 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल की है।जबकि टॉपर सूची के दूसरी पायदान पर रोहित दास को 83.4 प्रतिशत व तीसरे टॉपर रही पूजा प्रजापति को 81.6 फीसदी अंक मिला है। 12 वीं कक्षा के विज्ञान टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल से विज्ञान संकाय के बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सिमरन कुमारी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल की है।92
प्रतिशत प्राप्त कर गुरु प्रताप दूसरे स्थान व 91.2 प्रतिशत अंक लेकर कशिश सिन्हा तीसरे स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है।स्कूल टॉपर प्राप्त करने वाले सिमरन कुमारी को कुल 463 अंक मिले हैं।दूसरे टॉपर प्राप्त किये गुरु प्रताप सिंह को कुल 460 अंक मिला है।तीसरे टॉपर प्राप्त किये कशिश सिन्हा को कुल 456 अंक मिले हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।