बिरसा सशिविमं में बाल मंत्रिमंडल ने ली शपथ
चंद्रपुरा के बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बाल भारती मंत्रीमंडल के सदस्यों ने शपथ ली। यश कुमार सिंह प्रधानमंत्री और आर्यन वर्मा उप प्रधानमंत्री बने। प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने चयनित मंत्रियों...

चंद्रपुरा। बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में बाल भारती मंत्रीमंडल के सदस्यों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री पद के लिए यश कुमार सिंह व उप प्रधानमंत्री के लिए आर्यन वर्मा ने शपथ लेकर अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। प्रधानाचार्या सह समिति अध्यक्ष शर्मिला सिंह ने सभी चयनित मंत्रियों को बधाई दी और उन्हें ईमानदारी एवं समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मंत्रीमंडल में अध्यक्ष शर्मिला सिंह व उपाध्यक्ष आचार्य हरि कृष्ण हलदर के अलावा आर्यन वर्मा को शिक्षण परिषद, अंग्रेजी भाषा परिषद तथा नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षण परिषद का कार्यभार सौंपा गया। अनमोल कुमार को योग शिक्षण तथा शारीरिक शिक्षण विभाग की जिम्मेवारी दी गई।
नेहा श्रुति को संस्कृत भाषा परिषद, हिन्दी भाषा परिषद और सेवा एवं संस्कार केंद्र विभाग का मंत्री, मुस्कान कुमारी को संगीत परिषद सह प्रार्थना सभा विभाग, सिमरन कुमारी को विज्ञान, तकनीकी एवं गणित परिषद और त्रिशा कुमारी को सामाजिक अध्ययन परिषद व अदिति कुमारी को कला विभाग का मंत्री बनाया गया है। उत्कर्ष आनंद को छात्र न्यायालय विभाग, वर्षा कुमारी को पूर्व छात्र परिषद और अमन कुमार को उत्सव, पर्व एवं जयंतियां आयोजन विभाग का मंत्री नियुक्त किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।