Hindi Newsविदेश न्यूज़Zelensky fears Trump meeting with Russian President It would be dangerous if he meets Putin before me

मुझसे पहले पुतिन से मिले तो खतरनाक होगा, ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात पर जेलेंस्की का डर

  • Russia ukraine war: यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन और ट्रंप की मुलाकात को लेकर अपना डर जाहिर किया है। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जेलेंस्की ने कहा कि अगर ट्रंप मुझसे मिलने से पहले पुतिन से जाकर मिलते हैं तो यह बहुत ही खतरनाक होगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
मुझसे पहले पुतिन से मिले तो खतरनाक होगा, ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात पर जेलेंस्की का डर

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अपना डर जाहिर किया है। उनका कहना है कि शांति समझौते पर बात करने के लिए अगर राष्ट्रपति ट्रंप मुझसे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करते हैं तो यह यूक्रेन और शांति के लिए काफी खतरनाक होगा। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि कीव इस साल रूस के साथ अपने युद्ध को खत्म करके शांति कायम करना चाहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी भी प्रस्ताव के लिए राजी हो जाएंगे।

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शांति वार्ता को लेकर अपना डर जाहिर करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन से मीटिंग से पहले राष्ट्रपति ट्रंप को हमारा पक्ष जान लेना चाहिए। जेलेंस्की इससे पहले भी कह चुके हैं कि वह पुतिन के साथ किसी पीस डील में तभी जाएंगे, जब वह ट्रंप के साथ शांति के एक साझा प्लान पर सहमत हो जाएंगे।

नाटो सदस्यता पर बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूक्रेन की नाटो सदस्यता को लेकर भी अपना दर्द जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका और बाइडन प्रशासन ने कभी भी यूक्रेन को नाटो के सदस्य के तौर पर नहीं देखा है। जेलेंस्की की इस बात को लेकर अमेरिका के नए रक्षामंत्री पीट हेगसेथ ने भी अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की नाटो सदस्यता यथार्थवादी नहीं है। हम इसका समर्थन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को 2014 से पहले की सीमा को फिर से हासिल करने का सपना अब छोड़ देना चाहिए। ट्रंप प्रशासन के द्वारा दिया गया यह बयान यूक्रेन के लिए एक बड़ा झटका है।

ये भी पढ़ें:'पता नहीं दोपहर 12 बजे क्या होगा', हमास को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयान से हलचल
ये भी पढ़ें:पुतिन से तब मिलूंगा जब..; पीस डील मीटिंग में जाने से पहले जेलेंस्की की नई शर्त
ये भी पढ़ें:LAC पर स्ट्राइकर की गरज से थर्रा उठेगा चीन, कितना है खतरनाक; ट्रंप ने किया गिफ्ट

इससे पहले यूक्रेन युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से बयान आया था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए फोन पर बात की है। ट्रंप और पुतिन की जल्दी ही मुलाकात होने की उम्मीद की जा रही है। यूक्रेन के डर के बाद ट्रंप ने भी यह साफ किया है कि यूक्रेन के मुद्दे पर किसी भी तरह के कोई भी शांति समझौते में यूक्रेन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। पीएम मोदी के साथ की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था कि हम जल्दी ही इस युद्ध को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। शांति समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं यूक्रेन भी उसमें शामिल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें