वाइट हाउस के गेट से जा टकराई गाड़ी, अमेरिका में सुरक्षा चूक से मचा हड़कंप; ड्राइवर पकड़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास वाइट हाउस से एक गाड़ी अचानक जा टकराई, जिससे हड़कंप मच गया। यह हादसा वाइट हाउस के बाहरी दरवाजे पर हुआ। मौके से ड्राइवर को पकड़ लिया गया है और पूछताछ चल रही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति आवास वाइट हाउस के गेट से एक गाड़ी टकरा गई, जिसके चलते हड़कंप मच गया और पूरा सुरक्षा अमला सक्रिय हो गया। यह घटना राष्ट्रपति आवास के बाहरी दरवाजे पर हुई। वाइट हाउस की सीक्रेट सर्विस ने इस घटना की पुष्टि की है। एजेंसी का कहना है कि यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम को करीब 6 बजे हुई, जब एक गाड़ी आकर वाइट हाउस के बाहरी गेट से भिड़ गई। इससे तुरंत अलार्म बजे और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। गाड़ी के चालक को अरेस्ट कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के चीफ एंथनी गुलेलमी ने एक बयान जारी कर कहा, 'शाम को 6 बजे से कुछ मिनट पहले ही एक वाहन आकर वाइट हाउस के बाहरी गेट से टकरा गया। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। पता लगा रहे हैं कि यह कैस हुआ और क्या इसके पीछे कोई साजिश है।' हालांकि इस घटना से राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं पहुंचा, जो मौके पर वाइट हाउस में नहीं थे। फिर भी इस हादसे के चलते आसपास के इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया। 15वीं स्ट्रीट और पेन्सिलवेनिया एवेन्यू में वाहनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।