पुराने विवाद में चचेरे भाई ने किया फावड़े से हमला, मुकदमा
Gangapar News - सैदाबाद। उतरांव थाना क्षेत्र के पकरी गांव में पुराने विवाद में चचेरे भाइयों में जमकर

उतरांव थाना क्षेत्र के पकरी गांव में पुराने विवाद में चचेरे भाइयों में जमकर तू-तू मै-मै हुई। तैश में आकर चचेरे भाई ने सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकरी गांव निवासी दीपक मिश्रा एवं उनके चचेरे भाई उमेश मिश्रा के बीच पुरानी रंजिश है। शुक्रवार की सुबह पुरानी रंजीश को लेकर दोनों के बीच में गाली गलौज के साथ विवाद हो गया। दीपक मिश्रा ने उमेश मिश्रा के सिर पर फावड़े से सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उमेश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने चचेरे भाई के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।