Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Seizes Property of Fugitive Declared by Court in Girant Bazaar

कुर्की की कार्रवाई

Shravasti News - गिरंट बाजार में न्यायालय द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए वारंटी शहजाद के घर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के घर पहुंचकर सामानों की सूची बनाई और कुर्की की औपचारिकता पूरी की। आरोपी पर कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 4 April 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
कुर्की की कार्रवाई

गिरंटबाजार, संवाददाता। न्यायालय से भगोड़ा घोषित किए गए वारंटी पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस टीम ने आरोपी के घर पहुंच कर सामानों की सूची बना कर कुर्की की औपचारिकता पूरी की। थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के रामदीनपुरवा निवासी शहजाद पुत्र सूबेदार पर न्यायालय से कई वारंट जारी किया जा चुका है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। कई स्थानों पर छापेमारी के बाद भी जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो पुलिस ने अपनी रिपोर्ट न्यायालय में पेश किया। इस पर न्यायालय ने आरोपी को भगोड़ा घोषित करके कुर्की का आदेश दिया। इस पर गिरंट पुलिस ने गुरुवार को रामदीनपुरवा पहुंच कर आरोपी शहजाद के घर की कुर्की की। कुर्की करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजकिशोर वर्मा व प्रदीप कुमार सिंह श्रीनेत, कांस्टेबल विजय भान यादव, जयशीष यादव व कुमकुम शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें