बागेश्वर में मॉल से लिए कुट्टू के आटे के सेंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर की दुकानों का निरीक्षण किया और कुट्टू के आटे के सेंपल लिए। ये सेंपल राजकीय खाद्य एवं औषधी विश्लेषणशाला भेजे गए हैं। नवरात्रि पर्व के चलते व्रत करने वाले लोगों के लिए यह जांच...

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर की दुकानों का निरीक्षण किया। मॉल आदि में कुट्टू के आटे के सेंपल लिए, जिसे राजकीय खाद्य एवं औषधी विश्लेषणशाला रुद्रपुर भेजा गया है। शुक्रवार को टीम ने नगर में सात खाद्य कारोबारियों का निरीक्षण किया। इसमें तहसील रोड स्थित एक मॉल भी शामिल था। जिला अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे ने कहा कि नवरात्रि पर्व चल रहे हैं। लोग व्रत करते हैं। कुट्टू के आटे की रोटियां खाते हैं। इसमें मिलावट होने का अंदेशा है। मानव स्वास्थ्य के दृष्टिगत लगातार छापेमारी की जा रही है। नगर की दुकानों से एक कुट्टू का आटा तथा एक सूजी का सेंपल लिया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को कुट्टू का आटा अच्छी तथा भरोसेमंद निर्माता कंपनी से खरीदने को कहा गया है। खुला, खराब, कालातीत कुट्टू का आटा बेचने पर कठोर कार्रवाई होगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेंद्र सिह देव, जीवन धौनी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।