सुलतानपुर: सराफा डकैती काण्ड का मास्टर माइंड जेल से तलब
Sultanpur News - सुलतानपुर में सराफा डकैती के मास्टरमाइंड विपिन सिंह को न्यायाधीश जलाल मोहम्मद अकबर ने रायबरेली जेल से तलब किया है। चार्जशीटेड 10 आरोपियों के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण सुनवाई 14 अप्रैल तक टल गई...

सुलतानपुर। सराफा डकैती काण्ड के मास्टरमाइंड विपिन सिंह को न्यायाधीश जलाल मोहम्मद अकबर ने रायबरेली जेल से तलब किया है। चार्जशीटेड 10 आरोपियों के हाजिर नहीं होने से शुक्रवार को भी आरोप तय नहीं हो सके। कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में भरत जी सोनी की ज्वैलरी की दुकान में बीते साल 28 अगस्त को आरोपियों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी। रायबरेली जेल में निरुद्ध विपिन सिंह के साथ आरोपी विनय शुक्ल, अरविंद यादव, विवेक सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह, सचिन सिंह, पुष्पेंद्र, त्रिभुवन कोरी, अंकित यादव और अजय यादव पर पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया था। बीते माह अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के निवासी आरोपी अरबाज और फुरकान को सूरत की जेल से पुलिस ने रिमांड में लिया था जिन पर अलग से चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी है। चार्जशीटेड आरोपियों के कोर्ट में हाजिर नहीं होने के कारण सुनवाई 14 अप्रैल के लिए टल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।