saudi arabia humiliates pakistan says here 90 percent beggars from pak - International news in Hindi यहां 90% भिखारी आपके, जेबकतरे भी खूब आ रहे; सऊदी अरब ने पाकिस्तान को किया शर्मिंदा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़saudi arabia humiliates pakistan says here 90 percent beggars from pak - International news in Hindi

यहां 90% भिखारी आपके, जेबकतरे भी खूब आ रहे; सऊदी अरब ने पाकिस्तान को किया शर्मिंदा

हमारे यहां 90 पर्सेंट भिखारी आपके यहां से ही आए हैं। इसके अलावा मक्का मस्जिद जैसे पवित्र इलाकों में जेबकतरे भी खूब आ गए हैं। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को शर्मिंदा करते हुए यह बात कही है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादFri, 29 Sep 2023 10:50 AM
share Share
Follow Us on
यहां 90% भिखारी आपके, जेबकतरे भी खूब आ रहे; सऊदी अरब ने पाकिस्तान को किया शर्मिंदा

दुनिया के कई बड़े देशों में भीख मांगने वाले 90 फीसदी लोग पाकिस्तान के ही हैं। पाकिस्तान के विदेश मामलों की संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है। समिति ने माना है कि बड़ी संख्या में पाकिस्तान के भिखारी दूसरे देशों में जा रहे हैं और इसकी वजह मानव तस्करी भी हो सकती है। ओवरसीज मिनिस्ट्री के सचिव जुल्फिकार हैदर ने संसदीय समिति की मीटिंग के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे पूरा रैकेट काम कर रहा है और बड़ी संख्या में इन लोगों को सऊदी अरब, ईरान और इराक ले जाया जाता है। यही नहीं मक्का और मदीना जैसे पवित्र स्थलों पर जो जेबकतरे पकड़े गए हैं, वे भी पाकिस्तानी मूल के ही निकले हैं। 

हालांकि इस दौरान यह बात भी सामने आई कि अब पाकिस्तान के भिखारियों और जेब काटने वालों की पसंदीदा जगह जापान बनता जा रहा है। बड़ी संख्या में पाकिस्तानी अब वहां जा रहे हैं। यही नहीं संसदीय समिति की मीटिंग में सऊदी अरब का भी जिक्र हुआ। सऊदी अरब ने पाकिस्तान के अधिकारियों से कहा है कि वे हज कोटा के लिए लोगों को मंजूरी देने में सावधानी बरतें। इसकी बड़ी वजह यह है कि हज कोटे के नाम बड़ी संख्या में भिखारी सऊदी अरब आ रहे हैं। सऊदी अरब का कहना है कि भीख मांगने वाले जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है, उनमें से 90 फीसदी पाकिस्तान के ही निकले हैं।

ये सभी लोग हज कोटा पर सऊदी अरब पहुंचे थे और तीर्थ यात्रा के बहाने वहां पर भीख लगाने लगे। यही नहीं सऊदी अरब ने पाकिस्तान को शर्मिंदा करने वाली एक और बात कही है। सऊदी अरब सरकार ने पाकिस्तान को बताया कि हमारे यहां की जेलें पाकिस्तानी मूल के कैदियों से भरी हुई हैं। इसके अलावा मक्का की पवित्र मस्जिद-अल-हरम के पास जो जेबकतरे भी पकड़े गए हैं, वे सभी पाकिस्तान के ही हैं। सूत्रों के मुताबिक ये लोग उमरा के नाम पर सऊदी अब जाते थे और फिर वहां पर भीख मांगने, जेब काटने जैसे कामों में लग जाते थे। 

क्यों सऊदी अरब जा रहे हैं पाकिस्तान के भिखारी और जेबकतरे

पाकिस्तान की संसदीय समिति ने कहा कि ऐसे लोगों में वे ज्यादा हैं, जो अकुशल श्रमिक हैं। कोई काम न आने की वजह से ऐसे लोगों को सऊदी अरब का वीजा नहीं मिल पाता। ऐसे में ये लोग उमरा करने के बहाने वहां पहुंचते हैं और फिर इस तरह के कामों में लग जाते हैं। इसके पीछे एक बड़े रैकेट भी होने की आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि सऊदी अरब समेत अन्य अरब देशों में कुशल कारीगरों और श्रमिकों की बड़ी संख्या भारतीय और बांग्लादेशी मूल के लोगों की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।