श्मशान घाटों पर भीड़, रोड पर लंबी कतार: सैटेलाइट तस्वीरों ने बताई चीन में कोविड से मौत की सच्चाई
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार,अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि चीन में रोजाना 5000 के करीब मौतें हो रही हैं।विशेषज्ञों के मुताबिक 2023 के मध्य तक चीन में 10 लाख मौतें हो सकती हैं।
चीन में कोरोनावायरस का हालिया संक्रमण पहले से कहीं ज्यादा तेज है और इसकी वजह से वहां मौत के आंकड़े भी पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा है। बावजूद इसके चीन इससे इनकार करता रहा है लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों ने चीन की फर्द हकीकत सामने ला दी है। चीन के श्मशान घाट भरे पड़े हैं और अंतिम संस्कार घरों के बाहर सड़कों पर लंबी कतारें हैं।
हालाँकि चीनी अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर शोक मनाने वालों और श्मशान घाटों की लंबी कतारों के अधिकांश वीडियो को सेंसर कर दिया है। चीन ने महामारी की शुरुआत के बाद से कोविड से केवल 5,200 मौतों की सूचना दी है। इसके अलावा बीजिंग ने शी जिनपिंग की सख्त शून्य-कोविड नीतियों को हटाने के बाद से 40 से भी कम मौतों का दावा किया है।
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि चीन में प्रति दिन 5,000 के करीब वास्तविक मौतें हो रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक मॉडल वर्ष 2023 के मध्य तक चीन में 10 लाख से ज्यादा मौतों की भविष्यवाणी की गई है।
इंडिया टुडे ने CNN के हवाले से मैक्सार सैटेलाइट द्वारा दिसंबर के अंत और जनवरी के शुरुआती दिनों की ली गई तस्वीरों के आधार पर बताया है कि बीजिंग के बाहरी इलाके में एक पार्क में बनाए गए श्मशान घाट पर भारी भीड़ देखी गई है और सड़कों पर लंबी कतारें थीं। इनके अलावा तस्वीरों में कुनमिंग, नानजिंग, चेंगदू, तांगशान और हुझोउ में भी अंतिम संस्कार वाले घरों के बाहर इंतजार कर रहे वाहनों की लंबी कतार दिख रही है।
CNN के अलावा जियोस्पेशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर Damien Symon ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर चीन के श्मशान घाटों की सैचेलाइट तस्वीरें साझा की हैं। उन तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि वहां अंतिम संस्कार के लिए भारी भीड़ है और गाड़ियां कतारों में खड़ी हैं।
ये तस्वीरें कुनमिंग, युन्नान प्रांत, नानजिंग, जिआंगसु चेंगदू, सिचुआन तांगशान, हेबेई, हुझोउ, झेजियांग और टोंगझोउ जैसे शहरों में अंतिम संस्कार के घरों की सैटेलाइट इमेज सड़कों पर कतार में बड़ी संख्या में वाहनों को दिखाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।