भारत में हमारे सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों पर हो रहा अतिक्रमण, जैन समुदाय का कनाडा में विरोध प्रदर्शन
इस संबंध में टोरंटो में भारत के महावाणिज्यदूत सिद्धार्थ नाथ को एक पत्र सौंपा है। सिद्धार्थ नाथ ने उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी चिंताओं से नई दिल्ली में गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा।

कनाडा में जैन समुदाय भारत में अपने सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक पर अतिक्रमण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरे का विरोध कर रहा है। समुदाय के सदस्यों ने इस संबंध में टोरंटो में भारत के महावाणिज्यदूत सिद्धार्थ नाथ को एक पत्र सौंपा है। सिद्धार्थ नाथ ने उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी चिंताओं से नई दिल्ली में गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन विश्व जैन संगठन कनाडा (वीजेएस) कनाडा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने पिछले सप्ताहांत ग्रेटर टोरंटो एरिया या जीटीए में ब्रैम्पटन सिटी हॉल और टोरंटो में श्री जैन मंदिर में रैलियां आयोजित कीं। संगठन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के जूनागढ़ में श्री गिरनारजी, अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थानों में से एक है क्योंकि 22वें तीर्थंकर नेमिनाथ स्वामी ने पहाड़ी की 5वीं चोटी पर मोक्ष प्राप्त किया था। जैन ग्रंथों के अनुसार इसे उर्जयंत शिखर के नाम से भी जाना जाता है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2004 के बाद से लगभग 20 वर्षों में इस क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण बढ़ रहा है। इसमें कहा गया है, "जैन तीर्थयात्री और भिक्षु इस स्थान पर जाने और जैन रीति-रिवाजों के अनुसार प्रार्थना करने से डरते हैं।" वीजेएस कनाडा के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि वहां हिंसा का भी खतरा है और तीर्थयात्रियों पर हमला किया गया है। पत्र में तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने के लिए गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा राज्य प्रशासन को फरवरी 2005 के निर्देशों का हवाला दिया गया ताकि वे सुरक्षित रूप से अपने अनुष्ठान कर सकें।
पांच इंडो-कनाडाई संगठनों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में अदालत के फैसले को लागू करने की मांग की गई है। वीजेएस कनाडा के अलावा, मांग का समर्थन करने वाले अन्य संगठन श्री जैन मंदिर टोरंटो, कनाडा की जैन सामुदायिक सेवा, कनाडाई हिंदू फॉर हार्मनी, हिंदू कनाडाई फाउंडेशन और ब्राह्मी सोसायटी हैं। इसके अलावा, पत्र में यह भी कहा गया है कि अन्य जैन तीर्थ स्थलों जैसे ओडिशा में उदयगिरि और खंडगिरि गुफाएं, बिहार में मंदारगिरि पहाड़ी और महाराष्ट्र में अंजनेरी गुफाओं पर अवैध अतिक्रमण को "तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए और हटाया जाना चाहिए।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।