Salman Rushdie attacker sentenced to 25 years in prison सलमान रुश्दी के हमलावर को 25 साल की सजा, हमले में चली गई थी एक आंख की रोशनी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Salman Rushdie attacker sentenced to 25 years in prison

सलमान रुश्दी के हमलावर को 25 साल की सजा, हमले में चली गई थी एक आंख की रोशनी

2022 में न्यूयॉर्क में मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले हादी मतार को अमेरिकी अदालत ने 25 साल की जेल की सजा सुनाई।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
सलमान रुश्दी के हमलावर को 25 साल की सजा, हमले में चली गई थी एक आंख की रोशनी

लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक हादी मतार को मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की हत्या की कोशिश करने के जुर्म में 25 साल की सजा सुनाई गई है। 27 साल के मतार ने अगस्त 2022 में न्यूयॉर्क के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़कर रुश्दी पर चाकू से हमला किया था, जिससे लेखक एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए खो बैठे।

फरवरी में अदालत ने मातर को हत्या की कोशिश और हमले के आरोप में दोषी करार दिया था। शुक्रवार को सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि यह हमला न केवल एक इंसान पर, बल्कि अभिव्यक्ति की आजादी पर भी हमला था। घटना के वक्त सलमान रुश्दी एक साहित्यिक कार्यक्रम में भाषण देने वाले थे, तभी मंच पर चढ़कर मातर ने उन पर कई बार चाकू से वार किए। इस हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई और वह लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे।

अदालत में क्या बोला मतार

सजा सुनाए जाने से पहले अदालत में मतार ने संक्षेप में कहा कि उसे रुश्दी एक बदमाश लगते हैं। लेकिन अदालत ने उसकी दलीलों को खारिज करते हुए सख्त सजा सुनाई। जज डेविड डब्ल्यू. फोली ने एक घंटे लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुनाया।

पहले भी आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं रिश्दी

सलमान रुश्दी को 1988 में प्रकाशित उपन्यास द सैटैनिक वर्सेज़ में एक काल्पनिक पात्र को लेकर इस्लामी जगत में भारी नाराजगी पैदा हो गई थी। 1989 में ईरान के सर्वोच्च नेता ने उनके खिलाफ मौत का फतवा जारी कर दिया था, जिसके बाद दशकों तक रुश्दी सुरक्षा घेरे में रहते आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।