Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudent Issues Addressed Student RJD Submits Memorandum to TN B College
छात्र राजद ने प्रोफेसर इंचार्ज को सौंपा चार सूत्री मांग
भागलपुर के टीएनबी कॉलेज के यूजीसी हॉस्टल में छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय को ज्ञापन सौंपा। छात्र राजद ने खराब पानी, जर्जर खिड़कियाँ, शौचालय की मरम्मत और बिजली...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 05:17 AM

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के यूजीसी हॉस्टल में विद्यार्थियों की मूलभूत समस्याओं को लेकर छात्र राजद ने प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एसएन पांडेय को चार सूत्री ज्ञापन शुक्रवार को सौंपा है। कॉलेज इकाई के अध्यक्ष देव सूरज ने मांग पत्र सौंपा है। उनके साथ भोला, परमजीत, रितेश, भावेश, अमन, ब्रजेश, पीयूष आदि उपस्थित थे। लिखित मांग में छात्र राजद ने कॉलेज के खराब पानी के केंट को ठीक कराने, कुछ कमरों के जर्जर खिड़की दरवाजों को दुरुस्त करने, जमीनी तल पर शौचालय को दुरुस्त करने और बिजली वायरिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं दूर करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।